The politics of urea fertilizer in Madhya Pradesh has been hot. Former CM Shivraj Singh protested over the lack of manure. During this, Shivraj Singh attacked Kamal Nath. Objecting to the choice of words used by former Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan against his successor Kamal Nath at a protest on Friday, state sports minister Jitu Patwari said that the BJP leader has filled up with negativity after losing power.
मध्य प्रदेश में यूरिया खाद को लेकर सियासत गरमाई हुई है. खाद की लड़ाई अब तूतू मैंमैं पर उतर आई है. शुक्रवार को सागर में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम कमलनाथ के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए यहां तक बोल दिया कि 'तू किस खेत की मूली है'. पूर्व सीएम ने कहा कि हम इंदिरा से नहीं डरे तुम किस खेत की मूली हो. वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह पर अमर्यादित भाषा बोलने का आरोप लगाया है.
#JituPatwari #ShivrajSingh #Urea