शाहजहांपुर तिलहर में मिट्टी के ढेर पर खेल रही एक आठ बर्षीय बच्ची कंचन की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। कंचन व गांव के अन्य बच्चे शनिवार दोपहर गांव के पास लगे मिट्टी के ऊंचे ढेर पर खेल रहे थे। इस दौरान मिट्टी के ढेर के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट आकर कंचन गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन बच्ची को अस्पताल ले जा पाते उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। परीजनो का आरोप है कि ईंट भट्ठे के कर्मचारियों द्वारा हर साल मिट्टी का ऊंचा ढेर गांव के पास लगा दिया जाता है। कई बार मना भी किया गया। लेकिन कर्मचारियों ने कभी ध्यान नही दिया। आरोप है कि भट्टे मालिक व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता हरि की काफी समय पहले मौत हो गई थी। बच्ची अपने माँ व भाई बहनों के साथ रहती थी।