sonbhadra Shubhrankar Love Marriage with Moumita mandal of bangladesh
सोनभद्र। प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है। प्यार को ना सरहदें रोक पाती हैं और ना ही जाति—धर्म। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के युवक से शादी रचाने के लिए बांग्लादेश की युवती बॉर्डर पार आ गई। दोनों ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह के कार्यालय में पहुंचकर शादी की कानूनी प्रक्रिया पूरी की। जिससे बांग्लादेश की युवती को भारतीय नागरिकता भी मिल सके।