जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन की आंच अब भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में भी पहुंच गई है. संस्थान के छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि संस्थान प्रबंधन उनके मुद्दों पर आंखें मूंदे बैठा हुआ है. आईआईएमसी के छात्रों ने कहा कि उन्होंने फीस वृद्धि को कम करने के लिए प्रबंधन से बातचीत करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसलिए छात्रों को विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है.