तेज बहादुर को लगा इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका

Views 65

hc-dismisses-a-petition-challenging-the-election-of-modi-from-varanasi-constituency

प्रयागराज। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है। दरअसल, हाईकोर्ट ने शुक्रवार को वाराणसी से सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा सीट से निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि न्यायमूर्ति मनोज गुप्ता ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की एक चुनाव याचिका पर यह आदेश जारी किया।

जानकारी के अनुसार, 2019 के आमचुनाव में तेज बहादुर को समाजवादी पार्टी ने इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया था, जिसके चलते वह चुनाव नहीं लड़ सके थे। नामांकन पत्र रद्द होने के बाद तेज बहादुर चुनाव नहीं लड़ सके थे। जिसके बाद तेज बहादुर ने वाराणसी संसदीय सीट से नरेंद्र मोदी के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और चुनाव को रद्द करने की मांग की थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS