All the four accused in a 26-year-old female doctor gangrape and have died in police encounter. The four accused died in a police encounter on Friday morning. At the same time, AIMIM Chief and Hyderabad MP Asaduddin Owaisi has questioned the encounter. Citing the order of the Supreme Court he said that every encounter should be investigated.
हैदराबाद में 26 साल की महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या के चारों आरोपियों की मौत हो गई है। शुक्रवार की सुबह चारों आरोपियों ने पुलिस एनकाउंटर में दम तोड़ दिया। वहीं एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्धीन ओवैसी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि हर एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए।
#TelanganaEncounter #HyderabadDoctorCase #Telangana