Hyderabad Encounter : Kumar Vishwas ने पुलिस का किया शुक्रिया फिर खड़ा किया ये सवाल | वनइंडिया हिंदी

Views 876

After the manner in which the female doctor was brutally burnt alive in Hyderabad after the gang rape, today the Hyderabad Police has piled all four accused in an encounter. After this encounter, people are praising the Hyderabad Police on social media. Amidst all this, poet Dr. Kumar Vishwas also expressed happiness on the Hyderabad encounter by tweeting. He has thanked the Hyderabad Police by tweeting, but with this he has raised a big question.

हैदराबाद में जिस तरह से महिला डॉक्टर को बर्बरता से गैंगरेप के बाद जिंदा जलाकर मार दिया गया, उसके बाद आज हैदराबाद पुलिस ने सभी चार आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैदराबाद पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इन सबके के बीच कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने भी ट्वीट करके हैदराबाद एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करके हैदराबाद पुलिस का शुक्रिया अदा किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बड़ा सवाल खड़ा किया है।

#Hyderabad #HyderabadDoctorCase #PoliceEncounter

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS