जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्ति के बाद अब वहाँ हालात तो पहले से बहुत बेहतर हैं लेकिन पर्यटन उद्योग अभी भी अपने बेहतर दिन आने के इंतजार में है। ऐसा नहीं है कि पर्यटक अब कश्मीर घाटी में नहीं आ रहे हैं लेकिन उनकी तादाद बहुत कम हो गयी है जिसके चलते पर्यटन उद्योग के सहारे अपनी रोजी रोटी चलाने वालों के सामने संकट खड़ा हो गया है। अगर 370 हटाये जाने के बाद से पिछले तीन महीनों के आंकड़ों पर गौर करें तो विदेशियों सहित लगभग 20 हजार पर्यटक कश्मीर घूमने आये। वहीं अगर हम पिछले वर्ष के आंकड़ों से तुलना करें तो पाएंगे कि गत वर्ष इसी समयावधि में 2,28,905 पर्यटक घाटी में आये थे। अनुच्छेद 370 हटाने से पहले सरकार ने एहतियातन पर्यटकों को कश्मीर से निकलने के लिए कहा था जिसके बाद से पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसाय मसलन होटल, हाउसबोट वाले, परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने वाले लोग मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं और इस इंतजार में हैं कि कब पर्यटन उद्योग के दिन फिरेंगे।
विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/
Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi
Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/