gurdaspur-dead-body-found-of-missing-child
गुरदासपुर। गुरदासपुर जिले के बटाला के हल्का डेरा बाबा नानक के गांव सिंघपुरा में पिछले दो दिन से लापता बच्चे का शव गांव के सरकारी स्कूल की ग्राउंड में रेत के ढेर पर मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरा गांव घटना स्थल पर एकत्रित हो गया। मृत बच्चे के शव पर मामूली निशान पाए गए।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकरियों और फॉरेंसिक टीम ने शव और पूरे इलाके की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और धारा 302 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित परिवारिक सदस्यों का कहना है कि जब बच्चा लापता हुआ था अगर उस वक्त शिकायत पर पुलिस सही करवाई करती तो हमारे बच्चे की ऐसी हालत ना होती।