Former Pakistan all-rounder Abdul Razzaq has said that he had faced great bowlers like Glenn Mcgrath and Wasim Akram, so Jasprit Bumrah is a baby bowler for him. Fans, especially from India, did not waste time to remind Adul Razzaq of his batting average in Tests and One-Day Internationals (ODIs) against former Australia fast bowler Glenn McGrath.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के पास कोई काम नहीं बचा है. इसलिए, आए दिन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में उलूल जुलूल बातें करते रहते हैं. जिसका कोई मतलब नहीं होता. वो ऐसा इसलिए करते हैं ताकि सुर्ख़ियों में बने रहे. और शायद कहीं कोई काम मिल जाए. पिछले दिन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने बुमराह के बारे में ऐसी बात कही है. जिसे सुनकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा. अब्दुल रज्जाक ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बच्चा कहा है. इस बेतुके बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
#AbdulRazzaq #JaspritBumrah #TeamIndia