भोपाल. भोपाल गैस त्रासदी के 35 साल पूरे हो गए हैं। गैस पीड़ितों और शहर के तमाम संगठनों ने भोपाल में हुई इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाल हजारों लोगों की याद में पैदल रैली निकाली। मंगलवार को भारत टाकीज क्षेत्र से यूनियन कार्बाइड कारखाने तक रैली निकाली गई। इस रैली में प्रदूषित भूजल से पीड़ित बच्चे भी शामिल हुए हैं। उन्होंने गैस पीड़ितों के लिए इंसाफ और उनके पुनर्वास व राहत दिलाने की मांग की।