इंदौर में पुलिस ने हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है| पहले महिला की दम घोटकर हत्या की गई और इसके बाद आरोपियों ने उसके हाथ में मरे हुए सांप के दांत गड़ाए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस के मुताबिक एक दिसंबर को संचार नगर में शिवानी पटेरिया की मौत हो गई थी। सूचना मिली थी कि शिवानी का पति अमितेश और किराएदार निखिल उसे एमवाय अस्पताल लेकर आए थे। इस मामले में पति और परिवार वालों ने कहा कि सांप के काटने से मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है । और इसके बाद उसके हाथ में मरे हुए सांप के दांत गड़ाए गए। पोस्टमार्टम में खुलासा होने के बाद पुलिस ने अमितेश और उसकी बहन रिचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।