Govinda के भांजे Krushna Abhishek ने मामी Sunita को लेकर बहुत कुछ कहा | Bollywood News

Talented India News 2019-12-04

Views 4

#krushnaabhishek #govinda #kapilsharma

गोविंदा मामा और सुनीता मामी को हमें सजा देने का पूरा अधिकार है. उन्होंने हमेशा हमारी देखभाल की है. सुनीता मामी एक शानदार महिला हैं. इस लड़ाई के बाद मैंने महसूस किया है कि मामी मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं और यही वजह है कि वो मुझसे नाराज हैं. आप अजनबियों से नाराज नहीं होते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे खत्म करना चाहिए. गुस्सा भुलाकर बस मुझे गले से लगा लें. मैं चाहता हूं कि वे मुझे घर बुलाएं, डांटे, पीटे, सवाल करें, लेकिन इस लड़ाई को खत्म करें. मैं यही चाहता हूं’.

Share This Video


Download

  
Report form