The woman and child development minister of Madhya Pradesh, Imrati Devi, who is often in the headlines due to her statements, is once again in the headlines. But this time the Minister is in the headlines for his dance, not because of his statement. A video of Women and Child Development Minister Imrati Devi's dance is going viral on social media. In this video, Minister Imrati Devi is seen dancing in an old song.
अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन मंत्री जी इस बार अपने बयान के कारण नहीं बल्कि अपने डांस को लेकर सुर्खियों में हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री इमरती देवी एक पुराने गाने में डांस करती दिख रही हैं वहीं, उनके डांस पर वहां मौजूद लोग पैसे लुटाते भी दिखाई दे रहे हैं।
#MadhyaPradesh #ImartiDevi