There is anger in the whole country against the humanity in Hyderabad, every common and special are opposing this incident. In this sequence, from MP to the whole Bollywood is angry ... Film actress and BJP MP from Mathura Hema Malini has demanded that the perpetrators should be punished as soon as possible. At the same time, Bollywood actors Sonakshi Sinha and Salman Khan also expressed anger that we should unite and end such incidents.
हैदराबाद में हुई हैवानियत के खिलाफ सारे देश में गुस्सा है, हर आम और खास इस घटना का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में सांसद से लेकर पूरा बॉलीवुड गुस्से में है...फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मांग की है कि अपधारियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. वहीं बॉलीवुड कलाकार सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हमे एकजुट होकर ऐसी घटनाओं का खात्म करना चाहिए।
#HyderabadDoctorCase #Hyderabad