drunk-foreign-student-arrested-for-entering-into-girls-hostel
नोएडा। ग्रेटर नोएडा बीटा 2 कोतवाली पुलिस ने एक विदेशी छात्र को गिरफ्तार किया है। विदेशी छात्र एक निजी यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और वह जिंबाब्वे में हरारे शहर का रहने वाला है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि विदेशी छात्र सोमवार को शराब के नशे में एक गर्ल्स पीजी में जबरन घुस गया। जब गार्ड ने उसको रोकने का प्रयास किया तो उसने गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।