Hyderabad case: Top 10 most dangerous countries for Women including India and US। वनइंडिया हिंदी

Views 1

थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन की जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में भारत महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश है. सर्वे के तहत ऐसे 10 देशों की सूची जारी की गई, जो female-unfriendly हैं. इस लिस्ट में अमेरिका का भी नाम शामिल है. महिलाओं पर अपराध के मामले में भारत का पहला नंबर है. रॉयटर्स फाउंडेशन की मानें तो भारत में महिलाओं पर यौन हिंसा जैसे रेप, ट्रैफिकिंग और घरेलू हिंसा के मामले सबसे ज्यादा होते हैं. साल 2007 से 2016 के बीच महिलाओं पर हो रही हिंसा में 83% बढ़ोत्तरी हुई. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2017 में देश में 28,947 महिलाओं के साथ रेप की वारदात पुलिस में दर्ज की गई.

Hyderabadcase #Dangerouscountries #Woman

Share This Video


Download

  
Report form