Former India skipper MS Dhoni can get into a dangerous situation through his association with the real estate group Amrapali On July 23 there was a judgement by Supreme Court that held the real estate group illegally diverted homebuyers money to several companies it also included one owned by Dhonis wife Sakshi There have been seven FIRs registered till date by various gorup of homebuyers in the Economic Offence Wing of Delhi Police according to a report by Outlook Dhoni who played the role of Amrapalis brand ambassador has been accused by few buyers of being a part of the criminal conspiracy.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को जबरदस्त सफलता दिलायी है...धोनी ने भारतीय क्रिकेट को अपनी अगुवायी में वो हर सफलता दिलायी है जिसका सपना हर किसी कप्तान का होता है..धोनी के कप्तानी में ही भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप अपने नाम किया.. महेन्द्र सिंह धोनी अपनी इन्हीं सफलता के कारण आज की तारीख में देश के सबसे बड़े आइकन माने जाते हैं...धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर अपनी भूमिका को लेकर सवालों में हैं..बता दे धोनी ने अपनी शोहरत के बीच कई एड्स में रोल निभाया जिसमें से उन्होंने आम्रपाली ग्रुप के साथ भी कई एड किए...आम्रपाली ग्रुप के साथ काम करना अब धोनी के लिए गले की फांस बनता जा रहा है
#MSDhoni #Amrapaligroup #SakshiDhoni