The five-day Konark Sun Temple annual festival and international sand art festival program at Chandrabhaga Beach has started on Sunday in Odisha. The colorful festival was started by the Governor of Odisha Ganeshi Lal after lighting the lamp. The artists performed Odissi and and Kathak dance shows… along with the International Sand Art Festival… the festival has around 123 artists from all over India and USA, Ireland, Denmark, Russia, Canada, Togo and Sri Lankan artists are participating.
ओडिशा में रविवार को पांच दिवसीय कोणार्क सूर्य मंदिर के वार्षिक उत्सव और चंद्रभागा बीच पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। इस रंगारंग उत्सव की शुरुआत ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने दीप प्रज्जवलित करने के बाद की गयी। कलाकारों ने ओडिशी और और कथक नृत्य के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी..इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल का भी आगाज हुआ...इस फेस्टिवल में पूरे भारत के लगभग 123 कलाकार और यूएसए, आयरलैंड, डेनमार्क, रूस, कनाडा, टोगो और श्रीलंका के कलाकार भाग ले रहे हैं।
#Odisha #KonarkFestival2019 #KonarkSunTemple