Priyanka Chopra and Nick Jonas celebrated Their first Anniversary, Photo goes Viral It is truly said that time flees Last year this day Priyanka Chopra and Nick Jonas tied the knot in a fairytale-like wedding at Umaid Bhawan Palace in Jodhpur India The lovebirds got married as per Hindu and Christain traditions on 1st and 2nd December respectively With only family members and close friends in attendance, this wedding was one of the lavish weddings that took place in the year 2018. From the attires to all the rituals and updates pictures went viral on the internet in no time All in all it was not less than any royal wedding.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई.. इस मौके पर उनकी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं...बता दे प्रियंका-निक की लव स्टोरी काफी वक्त तक पर्दे के पीछे ही चलती रही लेकिन सोशल मीडिया पर आने वाली तस्वीरें काफी कुछ कहने लगीं और फिर इस कपल ने धीरे-धीरे खुद ही खुलासा करना शुरू कर दिया..प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2017 को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी..इस रॉयल वेडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई थीं...दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की थी...इस शादी में प्रियंका ने जहां दुनिया का सबसे बड़ा वेल पहनकर रिकॉर्ड बनाया वहीं निक जोनस शेरवानी पहने काफी हैंडसम नजर आए
#PriyankaChopra #NickJonas #WeddingAnniversary