India cricket team captain Virat Kohli on Saturday expressed shock and disappointment over the gruesome case of a woman veterinarian in Telangana.What happened in Hyderabad is absolutely shameful. It's high time we as a society take charge and put an end to these inhumane tragedies, Virat Kohli tweeted.
हैदराबाद की एक महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या की घटना से पूरा देश सन्न है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत खेल जगत ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है। टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने शनिवार को ट्वीट कर इस दिल दहला देने वाली घटना को शर्मनाक बताया। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
#HyderabadNirbhayacase #ViratKohli #Telanganadoctor