Babita Phogat is going to tie a knot with longtime boyfriend Vivek Suhag on 1 december. Marriage rituals has started and families are enjoying the ceremony. It was on June 04, 2019, when Babita Phogat had officially announced her relationship with Vivek Suhag, along with her father, Mahavir Phogat and the elders of the house.
दंगल गर्ल के नाम से मशहूर बबीता फोगाट दुल्हन बनने जा रही है. 1 दिसंबर को बबीता फोगाट शादी के बंधन में बंधेगी. उससे पहले शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पिछले दिनों रितु फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो बाला गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है. दिलचस्प बात ये है कि रितु के साथ इस वीडियो में बबीता और संगीता फोगाट भी बाला स्टेप करते हुए नजर आ रही है.
#BabitaPhogat #GeetaPhogat #SangeetaPhogat #RituPhogat