#JusticeForPriyankaReddy #RIPPriyankaReddy #Priyankareddy
हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर के पास महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी से हुए दुश्कर्म मामले में अब पूरे देश का खून खौल रहा है। प्रियंका के लिए पूरा देश इंसाफ मांग रहा है, साथ ही उसके आरोपियों को फांसी देने की भी मांग लोगों द्वारा की जा रही है। शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में भी प्रियंका के समर्थन में कुछ काॅलेज के विद्यार्थी उतरे और इंसाफ की मांग की।