Maharashtra के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने आरे कॉलोनी में Aarey metro car shed project के निर्माण पर रोक लगाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद पत्रकारों से बात करते हुए, ठाकरे ने कहा कि अगले फैसले तक एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा.