Reliance Jio, Vodafone-Idea and Airtel have announced their plans to hike their tariff from December 1, 2019. The hike is expected to be in the range of 30–35%. With just 3 days left for the price hike to take effect. the telecom department unable to agree on the matter and private telcos Bharti AirtelNSE 1.45 %, Vodafone Idea and Reliance Jio along with state-run Bharat Sanchar Nigam Ltd. having decided to increase prices from next month.
आर्थिक मंदी के दौर में अब आम आदमी पर एक और बोझ पड़ने जा रहा है। आर्थिक संकट से गुजर रही टेलीकॉम कंपनियों के कर्ज का बोझ अब सीधा मोबाइल फोन ग्राहकों पर पड़ने वाला है। टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाने की तैयारी में है. 1 दिसंबर से मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना भी महंगा हो जाएगा. ऐसे में सबके मन में यहीं सवाल है कि आखिर टैरिफ प्लान की कीमत में कितने की बढ़ोतरी होगी।
#TelecomeSector #TariffPlan #TRAI