BJP MP from Bhopal Sadhvi Pragya Thakur apologized to the House again for her statement. she said that during the discussion on SPG bill, I did not call Nathuram Godse a patriot Still, if anyone hurts, I apologize
भोपाल से बीजेपी सांसद साधवी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान को लेकर सदन में दोबारा माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मैंने 27-11-2019 को एसपीजी बिल पर हो रही चर्चा के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था, नाम भी नहीं लिया. फिर भी यदि किसी को ठेस पहुंचती हो तो मैं खेद प्रकट करते हुए क्षमा चाहती हूं..
#PragyaSinghThakur #Godsecontroversy #oneindiahindi