Bangladeshi cricketer Saif Hasan fined for overstaying in India | वनइंडिया हिंदी

Views 28

Bangladesh cricketer Saif Hasan was fined for overstaying in India after the conclusion of the two-match Test series between India and Bangladesh. The visitors had a forgettable tour of India where they lost both the Test as well as T20I series. The tour started on a stunning note for Bangladesh as they stunned their fancied hosts in the first T20I.

बांग्लादेशी टीम को भारत के हाथों टेस्ट सीरीज तो गंवानी ही पड़ी लेकिन उसकी टीम का एक खिलाड़ी अभी भी कोलकाता में ही फंसा हुआ है। पूरी टीम लौट गई, लेकिन सैफ हसन को अपनी घर वापसी महंगी पड़ रही है। बांग्लादेशी टीम के क्रिकेटर सैफ हसन को कोलकाता से घर रवानगी से पहले 21 हजार 600 रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ा।दरअसल, सैफ हसन के पास भारत का 6 महीने का वीजा था जो 24 नवंबर को खत्म हो गया। वहीं, कोलकाता में आखिरी डे-नाइट टेस्ट मैच 22 से 24 नवंबर तक चला। इसके बाद 25 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाड़ियों को कोलकाता से बांग्लादेश रवाना होना था।

#Bangladeshicricketer #SaifHasan #SaifHasanFined

Share This Video


Download

  
Report form