New Zealand cricketer Glenn Phillips smashed a bizarre switch-hit on Wednesday against Otago in the ongoing 2019-20 Ford Trophy. Playing for Auckland, Phillips scored 156 runs from just 135 balls to propel his side to a 97-run win. His switch hit, which sailed over third-man for a six, circulated around social media and even caught the attention of the International Cricket Council (ICC).
न्यूजीलैंड के ग्लेन फ्लिप्स ने घरेलू टूर्नामेंट फॉर्ड ट्रॉफी में ओटागो टीम के खिलाफ एक ऐसा शॉट मारा जिस पर क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद(ICC) भी हैरान रह गई। आईसीसी ने अपने ट्वीटर अकांउट पर इस अनोखे शॉट का वीडियो शेयर कर क्रिकेट फैंस से इस शॉट का नाम पूछा है। बता दें कि ग्लेन ने अपनी 135 गेंदों पर 156 रनों की जबरदस्त पारी के दौरान 16 चौके और तीन छक्के लगाए।
#GlennPhillips #NewZealandCricketer #ICC