Despite the reported disagreement over the inclusion of the term “secular” in the common minimum programme (CMP), the Maharashtra Vikas Aghadi on Thursday promised to uphold the secular values as enshrined in the Constitution. mentioned immediate assistance and loan waivers to farmers in the Common Minimum Programme released.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार में तीनों दलों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा लगभग तय हो गया है। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार ने अपने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की घोषणा कर दी है. प्रोग्राम की प्रस्तावना में ही कहा गया है कि ये सरकार अपने सेक्युलर सिद्धांतों पर अडिग रहेगी.
#MaharashtraGovt #MahaVikasAghadi #CommonMinimumProgramme