If you live in Delhi and want to get your children enrolled in nursery, KG or first class then this news is very important for you. The admission process in Delhi schools is going to start from 29 November 2019. Forms will be started for children under 6 years of age for admission from nursery to first class from November 29, in which school you want to enroll your child, you need to buy an admission form of Rs 25 from the required documents. Form must be submitted by 27 December with important documents.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने बच्चों को नर्सरी, केजी या पहली क्लास में दाखिला दिलाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. दिल्ली के स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 29 नवंबर 2019 से शुरू होने जा रही है. 6 साल से कम उम्र के बच्चों का नर्सरी से लेकर पहली क्लास में एडमिशन के लिए 29 नवंबर से फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे,जिस स्कूल में भी आप अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं, वहां से आपको 25 रुपए का एडमिशन फॉर्म खरीदकर जरूरी कागजातों के साथ 27 दिसंबर तक फॉर्म जमा करना होगा
#Delhi #NurseryAdmission #Admission