madhya-pradesh/madhya-pradesh-katni-bjp-councilor-dance-video-viral
कटनी। लोगों के सामने या फिर मीडिया के कैमरे पर नेता बेहद संजीदा नजर आते हैं। लेकिन जैसे ही वो किसी कार्यक्रम या रंगारग कार्यक्रम में शामिल होते हैं उनके अंदर का डांसर तेजी से बाहर निकलने लगता है। फिर उनको इस बात की परवाह नहीं होती है कि कौन-कौन उनको देख रहा है और डांसरों के साथ जमकर ठुमके लगाते हैं। ऐसे ही एक नेता दिखे शादी के कार्यक्रम में, जहां उन्होंने स्टेज पर चढ़कर बार-बालाओं के साथ ठुमका लगाया।