Let us know that the audience in the show is very much like Siddharth Shukla. Especially his fan following is more among girls. Along with this, Siddharth and Rashmi's affair is also gaining a lot of headlines. Yes, at one time Siddharth and Rashmi have dated each other. However, Rashmi is not the first girl Siddharth has dated. Even before Rashmi, her name has been associated with many girls and in today's post, we will tell you about Siddharth Shukla's love affair.
बिग बॉस 13 में दर्शक सिद्धार्थ शुक्ला को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. खासकर लड़कियों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग ज्यादा है. साथ ही में सिद्धार्थ और रश्मि का अफेयर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जी हां, एक समय में सिद्धार्थ और रश्मि एक-दूसरे को डेट कर चुके है. हालांकि, रश्मि पहली लड़की नहीं हैं जिन्हें सिद्धार्थ ने डेट किया है. रश्मि से पहले भी उनका नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है और आज के इस पोस्ट में हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला के लव अफेयर के बारे में बताएंगे.
#biggboss13 #Siddharthshukla #Affairs