The Bombay High Court has raised concerns over security at Uddhav Thackeray's swearing-in at Shivaji Park ... The alliance of Shiv Sena, NCP and Congress has received a major relief from the Supreme Court ... After the Supreme Court abolished most of the provisions of Article 370 of the Constitution in Jammu and Kashmir, the pleas challenging the restrictions imposed there were completed on Wednesday. Former finance minister P. Chidambaram's difficulties are not being named ... The special court on Wednesday extended his judicial custody after the trial in the Supreme Court was postponed. Malvinder Singh and Sunil arrested in money laundering case Godwani has been sent to the custody of the Enforcement Directorate for one day by the Delhi High Court .. And legal big news ..
बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण पर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है... शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है... सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान खत्म करने के बाद वहां लगाई गई पाबंदियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली...पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं... सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद विशेष अदालत ने बुधवार को उनकी न्यायिक हिरासत को फिर से बढ़ा दिया.. मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार मलविंदर सिंह और सुनील गोड़वानी को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक दिन की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है.. और लीगल की बड़ी खबरें..
#LegalNews #SupremeCourt #HighCourt