Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister Nitin Gadkari as well as Bollywood actors Amitabh Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan were among the attendees at an event that paid homage to the victims of the 26/11 attacks.
मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के मंगलवार को 11 साल हो गए। इतने साल बाद भी वह भयावह मंजर आज भी लोगों की याद में ताजा है। 26/11 को इसकी बरसी के मौके पर हर कोई भावुक हो गया। आतंकियों ने मुंबई में खून खराबा मचाया तो उनसे लड़ने में कई जांबाज जवान भी शहीद हो गए। मुंबई में उनकी याद में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां अमिताभ बच्चन ने भी परफॉर्म किया।