दमोह। रैयतवारी आम चौपरा आंगनवाड़ी केंद्र का जायजा लेने पहुंचीं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीषा तिवारी के सामने अजीब स्थिति बन गई जब उनके सवालों का जवाब देने के बजाय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने डांस करना शुरू कर दिया। डांस करते-करते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने शासन की अव्यवस्थाओं और अफसरों की लापरवाही बयां करना शुरू कर दिया। बोलीं- कुपोषण मिटाने की बात करते हैं, एक रोटी और पानी जैसी सब्जी देने से कहीं कुपोषण मिटता है क्या? आंनवाड़ी कार्यकर्ता का ढाई मिनट का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम आनंद कोपरिया ने जांच के आदेश दिए हैं।