India vs West Indies : Chris Gayle takes break from cricket, says no to ODI Series|वनडे सीरीज

Views 11

West Indies great Chris Gayle has said no to playing the three ODIs in India next month and rather wants to focus on his plans for 2020. West Indies are scheduled to play three T20s and as many ODIs in India starting December 6. He is also unlikely to feature in the T20 games. "West Indies called me to play ODIs, but I am not going to play," Gayle was quoted as saying by ESPNcricinfo.

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने खेलने से मना कर दिया है. गेल ने कहा है कि वनडे सीरीज खेलने के लिए उनसे बात की गयी थी. मगर, क्रिस गेल ने मना कर दिया. दरअसल, विंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज को कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना था. इसी वजह से उन्होंने भारत में वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया. गौरतलब है कि क्रिस गेल के लिए साल 2019 उतार चढ़ाव भरा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक ठोककर उन्होंने शानदार वापसी की थी. इसके बाद विश्वकप में भी गेल टीम का हिस्सा रहे.

#ChrisGayle #INDvsWI #TeamIndia #BPL

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS