Giving in to society's disapproval for anything out of the ordinary, a woman in Odisha's Ganjam has confined herself to the four walls of her house simply for being born with 20 toes and 12 fingers.
ओडिशा के गंजाम में रहने वाली 63 वर्षीया महिला नायक कुमारी अपनी अंगुलियों को असंगत संख्या के कारण लोगों की उपेक्षा का शिकार हो रही है लोग उसे डायन कहकर पुकारते हैं जिससे अब वह घर छोडऩे को मजबूर हो गयी है। पैरों में 20 और हाथों में 12 उंगलियां होने की वजह से लोग उसे आम महिला नहीं समझते कोई उसके पास नहीं जाता और उससे बात भी नहीं करता।
#Odisha #NayakKumari #20Toes12Fingers