इंदौर शहर मध्य प्रदेश का सबसे विकसित और साफ़ शहर के रूप में जाना जाता हे । बिजनेस हो यारियल एस्टेट, इंदौर की पहचान एक मेट्रो सिटी के रूप में बदलती जा रही हे। सरकार के साथ-साथ आम जनता और entrepreneurने भी इस विकास गाथा में ख़ासा योगदान दिया हे । अगर रियल एस्टेट की बात की जाए तो इस छेत्र में महारत हासिल करना किसी महिला के लिये आसान काम नहीं होगा । OROरियल एस्टेट की मैनेजिंग डायरेक्टर मिसिज मुस्कान खान ने इस कारनामे को बख़ूबी अंजाम दिया हे । पुरुष सक्रियता वाले रियल एस्टेट मार्केट में इन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी एक विशिष्ट पहचान क़ायम की। आइए देखें इस विडियो मेंORO रियल एस्टेट की यात्रा।