Congress MLA from RaeBareli, Aditi Singh has shared beautiful pictures after marriage with Congress MLA from Punjab Angad Singh,after three days of marriage,Aditi singh shared her beautiful wedding pictures on tweeter handle.
रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह के साथ शादी के बाद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।बता दें कि रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे।..उनकी शादी के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी..लेकिन अब अदिति सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल में अपनी शादी की बेहद ही खास तस्वीरें शेयर की हैं.
#AditiSingh #CongressMLa