Sahruda, an eight-year-old student, has several record-breaking achievements. The girl has set two world records, approved by Elite World Records LLC, USA. They are -- the most number of Origami models (102) by an individual (minor-female) in 20 minutes, and most number of Ceramic tiles (350) broken by an individual (minor-female), in 20 minutes. The previous record in the ceramic tile category was 262, set by a North Korean record holder.
हैदराबाद में 8 साल की बच्ची ने बनाए दो नए रिकॉर्ड, 20 मिनट में तोड़ी 350 टाइलें तेलंगाना में 8 साल की बच्ची इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। दरअसल पीडीवी सहरूदा ना की बच्ची ने दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। तेलंगाना में 8 साल की बच्ची इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। दरअसल, पीडीवी सहरूदा नाम की एक बच्ची ने दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने महज 20 मिनट में 102 आॉरिगेमी मॉडल्स और सिरेमिक टाइल तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड को एलएलसी यूएएस ने मान्यता दी है। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड नार्थ कोरिया की एक प्लेयर ने तोड़ा था। उन्होंने 20 मिनट में 262 टाइलें तोड़ी थी।
#Hyderabad #WorldRecord #Sahruda