दंतेवाड़ा. रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। बैलाडिला इलाके में एनएमडीसी की खदान के काम पर लगे 9 वाहनों को जला दिया गया। नक्सली लगातार इस क्षेत्र में खुदाई का विरोध करते रहे हैं, इसी कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया। जिस जगह पर वाहनों को जलाया गया वहां खदान शुरू करने के लिए पहाड़ों को काटकर रास्ते बनाने का काम चल रहा था।