Union Law Minister, Ravi Shankar Prasad said that NCP-Shiv Sena-Congress conspired to control financial capital of India, Mumbai. Mumbai is the financial capital of India and Maharashtra is a big state. After BJP formed Government in Maharashtra with support of NCP Ajit Pawar and several party MLAs, BJP leader Ravi Shankar Prasad hit out at Shiv Sena. He said that throughout the election campaign, Devendra Fadnavis was projected as the Maharashtra Chief Minister.
महाराष्ट्र में शनिवार को बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने लिया है। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र में मचे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शिवसेना पर बड़ा हमला बोला है। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में फडणवीस की छवि एक ईमानदार मुख्यमंत्री के तौर पर रही है उनकी सरकार में कोई भी घोटाला नहीं हुआ।रविशंकर प्रसाद ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि, कहा जा रहा है कि लोकतंत्र की हत्या की हो गई है। जब शिवसेना स्वार्थ भाव से प्रेरित होकर अपनी 30 साल की दोस्ती तोड़कर अपने घोर विरोधियों का दामन थाम ले तो ये लोकतंत्र की हत्या नहीं है क्या ?
#Maharashtra #Shivsena #RaviShankarPrasad