Shiv Sena leader Sanjay Raut alleged that only 5 out of 8 MLAs who had gone with Ajit Pawar came back, they were sort of abducted. The 8 MLAs who had gone with Ajit Pawar, 5 of them have come back. They were lied to, put in a car, and sort of kidnapped. Sanjay Raut also dared Devendra Fadnavis to prove majority. After long political crisis in Maharashtra, Devendra Fadnavis took oath as Maharashtra Chief Minister on November 23. NCP's Ajit Pawar took oath as Deputy CM of the state.
महाराष्ट्र की सियासत की तस्वीर रातोंरात बदल गई। बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर यहां सरकार बना ली। जिसको लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा की राज्य की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। संजय राउत ने ये भी दावा किया कि एनसीपी के जो आठ विधायक अजित पवार के साथ गए थे वो लौट आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि शरद पवार उनके साथ हैं और सरकार शिवसेना ही बनाएगी। संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो 30 नवंबर को बहुमत साबित करते दिखाएं।
#Maharashtra #sanjayraut #DevendraFadnavis