फसल बीमा नहीं मिला तो किसान ने खुद को गर्दन तक जमीन में गाड़ लिया, गुजरात से वीडियो वायरल

Views 314

rajkot/watch-video-gujarati-farmer-hidden-his-body-inside-land

राजकोट। गुजरात में धोराजी के एक किसान ने अपनी पीड़ा जताने के लिए जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसके वीडियो देखकर लोग सरकार को खरी-खोटी सुना रहे हैं। यहां महेश हिरपरा नाम ​किसान की फसल खराब हो गई थी, सरकार से उसे फसल बीमा मिलना था। मगर, बीमा कंपनियों से उसे कोई मदद नहीं मिली। फसल बीमा नहीं मिलने और खर्चे वहन न कर पाने के चलते किसान का परिवार तंगी से जूझने लगा। ऐसे में उस महेश ने गड्ढा खोदकर खुद को जमीन में पूरा अंदर उतार दिया। उसका केवल सिर ही दिखाई दे रहा था। उसके सं​बंधियों एवं पड़ोसी किसानों ने भी इस तरह की समाधि लेने में उसका साथ दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS