उस फिल्म के बारे में कोई कितना कह सकता है, जिसके पास खुद कहने के लिए कुछ भी नहीं है? पूरी फिल्म में पागलपंती ही हुई है. फिल्म के ट्रेलर में भी कहा गया था कि 'दिमाग न लगाना, क्योंकि इनमें नहीं है'. तो इनके पास जो है, उसके बारे में इस रिव्यू में बताया जा रहा है.