जयपुर. राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस-2018) में जयपुर के मयंक प्रताप सिंह ने टॉप किया है। 21 साल की उम्र में मयंक ने न्यायिक अधिकारी बनकर देश में कीर्तिमान बनाया है। मयंक ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में फाइव ईयर लॉ के अंतिम वर्ष में पढ़ाई के साथ ही यह परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में टॉप किया।