One such negligence of SBI has come to light in Bhind, Madhya Pradesh, which will surprise you. SBI has made two customers on the same account number. Both were named same. One deposit money in his account, the other withdrawing money considering that Modi ji was sending. This case is related to SBI branch located in Alampur of Bhind district. Now SBI management has asked the accused person who withdraws the money to return all the money in three installments.
मध्य प्रदेश के भिंड में SBI की एक ऐसी लापरवाही सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। SBI ने एक ही एकाउंट नंबर पर दो कस्टमर बना दिए। दोनों के नाम सेम थे। एक पैसे डालता रहा, दूसरा ये समझकर पैसा निकालता रहा कि मोदी जी भेज रहे हैं। ये मामला भिंड ज़िले के आलमपुर में स्थित SBI ब्रांच का है। गलती पकड़े जाने पर बैंक प्रबंधन ने पैसे निकालने वाले आरोपी शख्स को तीन किस्तों में सारे पैसे लौटाने को कहा है।
#SBI #sameaccountnumber