भोपाल. बच्चों के अधिकारों के प्रति यूनिसेफ की ओर से जागरुकता के लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन 'गो ब्लू' थीम पर नीली रोशनी से जगमगाया। खास बात यह थी कि स्टेशन सिर्फ नीली रोशनी में नहीं नहाया, बल्कि प्रोजेक्टर से लेजर बीम डालकर बाल विवाह, टीकाकरण, पोषण, एनीमिया, बच्चों के प्रति हिंसा, कंगारू केयर जैसे मुद्दों से जुड़े संदेश दिखाए गए।