पुलिस का काम होता है जनता की सुरक्षा करना और कानून के साथ-साथ व्यवस्थाओं को भी बनाए रखना, लेकिन जनता के ये व्यवस्थापक हालात सुधारने के लिए कभी-कभी गुंडागर्दी पर भी उतर आते हैं। कानून की आड़ में गरीबों-मजलूमों पर अपनी भड़ास निकालते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वालों की दादागिरी साफ-साफ झलक रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पुलिस वर्दी की ताकत और दंभ के चलते रिक्शा चालकों पर अपना रसूख दिखा रहे हैं।