कुंडली मे हैं विष योग तो जानें जिंदगी में होने वाली हैं ये परेशानियां | Boldsky

Boldsky 2019-11-21

Views 91

Auspicious Yogas are created here in the horoscope , then some inauspicious Yogas are also created which give auspicious and inauspicious results to the native from time to time. Inauspicious yoga called Visha Yoga is created by the combination of Saturn and Moon. If the conjunction of Saturn and Chandra is in the horoscope of the native, then there is a possibility of getting fruitful during their dasha-inuddha. In astrology, the planet Saturn is considered to be the poison factor and the moon as the milk factor. When the poison of Saturn is found in the milk of the moon, it turns white to blue (Saturn, Rahu) due to poisoning. Due to which, the inclinations of the Moon in the native are eliminated and the sadness of Saturn dominates, causing mental illness. This yoga also provides health related problems to the mother of the native. Let us know how the Venus Yoga is formed in the horoscope.

जन्म कुंडली में यहाँ शुभ योगों का निर्माण होता है तो वहीं कुछ अषुभ योगों का भी निर्माण होता है जो समय-समय पर जातक को शुभ एवं अषुभ फल प्रदान करते हैं। शनि और चंद्र की युति से विष योग नामक अशुभ योग निर्माण होता है। शनि और चंद्र का संयोग अगर जातक की कुंडली में हो तो ऐसे में उनकी आपस में दशा-अंतर्दशा के दौरान विकट फल मिलने की संभावना होती है। ज्योतिष में शनि ग्रह को जहर का कारक और चन्द्र को दूध का कारक मन जाता है। जब चंद्र के दूध में शनि का जहर मिल जाता है तो वह जहरीला होने के कारन सफेद से नीला (शनि, राहु) हो जाता है। जिससे जातक में चंद्र की चंचलता समाप्त हो जाती है और शनि की उदासी हावी होने से मानसिक रोग लग जाता है। यह योग जातक की माता को भी स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्या प्रदान करता है। आइए जानते हैं कि विष योग कुंडली में कैसे निर्मित होता है.

#Vishyog #Kundli #Hooscope

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS